शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विवेक अग्निहोत्री के साथ जेनोसाइड म्यूज़ीयम बनाने की घोषणा की थी. जिसका अब विरोध होना शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैं इसके पूरी तरह ख़िलाफ़ हूँ. जिस पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आप भोपाल गैस त्रासदी पर तो एक मेमोरीयल बना नहीं पाए. वहीं होमोसेक्सुअल वाले बयान पर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

संग्रहालय बनाने का दिग्विजय ने किया विरोध

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल में नरसंहार संग्रहालय बनाने के विरोध में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है कि मैं इसके पूरी तरह ख़िलाफ़ हूँ. भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को हम बिगड़ने नहीं देंगे.

अगले सीएम का चेहरा भी शिवराज: फिल्म को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय- सत्य कड़वा होता है, मोदी की हाइट का नेता किसी भी पार्टी में नहीं, विवि में हिजाब पहनकर नमाज पढ़ने पर कही यह बात

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने किया पलटवार

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार करते हुए लिखा है कि आप भोपाल गैस त्रासदी पर तो एक मेमोरीयल बना नहीं पाए. अगर शिवराज मानवता का काम कर रहे है, तो ईर्ष्या क्यों ? क्या आप नाकामी छुपाना चाहते हैं ?

हिजाब को लेकर एमपी में फिर बवाल: इस विश्वविद्यालय में छात्रा ने पढ़ी हिजाब में जुमे की नमाज, वीडियो वायरल, इधर इंदौर में गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पर FIR

विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की मुश्किलें बढ़ सकती है. भोपालियो को होमोसेक्सुअल कहने वाले बयान पर उनके खिलाफ थाना अरेरा हिल्स और शाहजहानाबाद थाने में शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत में भोपाल की छवि धूमिल करने का आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया है. एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने कहा कि संज्ञेय अपराध होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus