रायपुर. कांग्रेस आज चुनाव आयोग में खरसिया से बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी और जशपुर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला की शिकायत लेकर पहुंची. कांग्रेस ने ओपी चौधरी पर करीब सवा दो करोड़ की शेविंग किट खरसिया विधानसभा में बांटने का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ आचार संहिता दर्ज करने की मांग है. जबकि जशपुर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला के खिलाफ कांग्रेस ने बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया है.

हाल ही में कुछ समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में एक शेविंग किट की फोटो खूब वायरल हुई थी. जिसमें बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी की फोटो छपी थी. इस फोटो में लिखा था माटी का-माटी के लिए. कांग्रेस का आरोप है कि ये ख़बर सुर्खियों में थी कि ओपी चौधरी ने प्लाटिक के डब्बे में विधानसभा के 50 हज़ार मतदाताओं को  शेविंग करने की सामग्री के साथ बांटे.

कांग्रेस का आरोप है कि प्लास्टिक के डब्बे में करीब 435 रुपये का सामान था. कांग्रेस का आरोप है कि ओपी चौधरी ने करीब दो करोड़ 17 लाख 50 हज़ार का सामान इस शेविंग किट के ज़रिए बांटा. कांग्रेस की मांग है कि इसे ओपी चौधरी के व्यय में डाला जाए और जांच की जाए कि ओपी के पास इतना पैसा कहां से आया.

कांग्रेस ने जशपुर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला का तबादला करने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 24 अक्टूबर को जशपुर में जश-प्रण चौपाल नाम का कार्यक्रम मतदाता जागरुकता अभियान के तहत किया गया. लेकिन इस कार्यक्रम में ऐसे नारे वाले गीत बजाए गए. जिसका इस्तेमाल बीजेपी करती रही है.