रायपुर। बीते 25 मई को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. उनके गुरूओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. अमित बघेल ने बालोद में ये टिप्पणी की थी. जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है. इसे लेकर शनिवार को समाज के नमो लोढ़ा, जिनेन्द्र डागा, हिमांशु जैन और विजय जैन ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मामले की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही राजधानी के व्यापरियों ने विरोध स्वरूप दुकानों को बंद रखा है.

इस मामले में त्वरित कार्रवाई को लेकर सिविल लाइन थाने में भी शिकायत की गई है. साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है. इस मामले के विरोध में राजधानी की सदर बाजार हलवाई लाइन की ज्यादातर दुकानें बंद गई रखी है.

बीते दिनों इस मामले में जैन समाज ने अमित बघेल को गिरफ्तार करने‌ की मांग की थी. टिप्पणी को लेकर जगह-जगह विरोध स्वरूप रैली निकालकर विरोध भी जताया गया था. इसके साथ ही CM बघेल और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी थी.

दर्ज की गई एफआईआर

हालांकि इस पर बीते दिनों बालोद में FIR दर्ज कर ली गई है. एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम के मुताबिक जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 241/22 धारा 295 (ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

मंच से की थी टिप्पणी

बता दें कि अमित बघेल ने बालोद बंद के दौरान मंच से भाषण में जैन संत-मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. अब जैन समाज कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहा है.

इसे भी पढ़ें : संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी: जैन धार्मिक गुरुओं के खिलाफ कमेंट मामले में FIR दर्ज, जल्द हो सकती है छग क्रांति सेना के अध्यक्ष की गिरफ्तारी