राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी के चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अमानवीयता की शिकायत अब पीएमओ पहुंच गई है। आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने पीएमओ में अस्पताल की मनमानी, आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं करने की शिकायत की है।

इसे भी पढ़ें ः चिरायु अस्पताल की गुंडागर्दी के आगे शिवराज सरकार ने टेके घुटने, गृहमंत्री ने कहा- प्रतिष्ठित अस्पताल है…!

शिकायत में सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि आम जनता चिरायु अस्पताल की लूट और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से परेशान है। राज्य शासन का चिरायु पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं हैं। PMO इस पर हस्तक्षेप करे।

इसे भी पढ़ें ः चिरायु अस्पताल को मुख्यमंत्री के आदेश की जरा भी परवाह नहीं, एक और कारनामा आया सामने, आखिर कौन हैं इनके पीछे ?

पाटीदार ने पीएमओ को भेजी शिकायत में कोरोना काल में चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई मौतों की जांच कराने का भी आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने शिकायत में शिवराज सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है।

इसे भी पढ़ें ः चिरायु अस्पताल के वायरल वीडियो पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, जारी किया नोटिस, सामाजिक संगठन ने अस्पतालों को दी चेतावनी

आपको बता दें आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा गरीब मरीजों के परिजनों से लाखों रुपये इलाज के नाम पर वसूला जा रहा है।

इसे भी पढ़ें ः चिरायु अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से फिर किया मना, इस बीजेपी नेता ने सीएम शिवराज से लगाई गुहार, कहा- गरीबों की मदद कीजिये

वहीं अस्पताल  के कर्मचारियों द्वारा मरीजों के परिजनों से दुर्व्यवहार और गुंडागर्दी तक की जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसे खुद मरीज के परिजन ने बनाया था।