पटना। बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार से बेहाल सरकार ने अब सख्ती पर जोर दिया है. नीतीश सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए संपूर्ण राज्य में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अब 16 से 31 जुलाई पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति रहेगी. लोगों से यह अपील की गई है कि वह लॉकडाउन का का कड़ाई से पालन करें. उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि बिहार में बीते कुछ दिनों से रोजाना 1 हजार तक केस सामने आ रहे हैं. इससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण को रोकने सरकार ने अब लॉकडाउन को बेहतर उपाय माना है. लिहाजा एक बार फिर बिहार में सख्ती के साथ 15 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया गै.