रायपुर. देश में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू हुए एक साल पूरे हो चुके है. जिसके उपलक्ष्य में जहां एक ओर आज यानी 1 जुलाई को देश भर में केन्द्र सरकार द्वारा ‘जीएसटी दिवस’ मनाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भाजपा सरकार द्वारा मनाए जा रहे इस उत्सव का विरोध कर रही है.

इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस द्वारा जीएसटी के विरोध मेंं प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर जीएसटी का पुतला दहन किया गया और राज्य सहित केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि जीएसटी के चलते व्यापारियों सहित आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पहले 30 जून और एक जुलाई 2017 की मध्यरात्रि को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में संसद के केंद्रीय कक्ष से घंटा बजाकर पूरे देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का ऐलान किया था. उन्होंने इसे गुड एंड सिंपल टैक्स बताया था. इसे स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार कार्यक्रम माना जा रहा था.तब से अब तक सरकार इसे सरल बनाने की कोशिश कर रही है. इसे पूरे देश में एक देश एक कर के सिद्धांत पर लागू किया गया था.