Conceded Most runs in an over : टी20 के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में नंबर एक पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने एक ओवर में सबसे पहले 36 रन लुटाए थे. देखें टॉप 5 गेंदबाज कौन…

टी20 फॉर्मेट में जब भी किसी गेंदबाज की पिटाई होती है तो रनों की बारिश होती है. यह फॉर्मेट बल्लेबाजों का फॉर्मेट कहलाता है, क्योंकि कम ओवरों के चलते खिलाड़ी खुलकर शॉट खेलते है. इसमें कई बार गेंदबाज खुद को बचाते हुए नजर आते हैं, इस चक्कर में उनकी खूब पिटाई हो जाती है. टी20 क्रिकेट में ऐसे 5 मौके आए, जब गेंदबाजों पर बल्लेबाज कहर बनकर टूटे. हम आपके लिए टी20 के 5 सबसे खर्चीले गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने अपने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का काम किया है.

1 ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले 5 गेंदबाज,

1. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)  

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के खिलाफ युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाकर 36 रन बटोरे थे. ये 2007 में हुए टी20 विश्व कप का मुकाबला था. उस मैच में युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी.

2. अकिला धनंजय (श्रीलंका)

इस स्पिनर के खिलाफ वेस्टइंडीज के स्टार बैटर कायरन पोलार्ड ने लगातार 6 छक्के ठोककर 36 रन बटोरे थे. ये वही मैच था, जिसमें पोलार्ड ने अपने करियर में पहली दफा टी20 इंटरनेशनल में लगातार 6 छक्के ठोके थे.

3. करीम जनत (अफगानिस्तान)

इस मीडियम पेसर के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर 36 रन बटोरे थे. यह मैच बेंगलुरु में हुआ था, जिसमें रोहित ने एक चौका, 2 छक्के लगाए थे, फिर सिंगल लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी थी, जिन्होंने लगातार 3 छक्के ठोके थे. साथ ही 1 रन एक्सट्रा आया था.

4.कामरान खान (कतर)

इस गेंदबाज के खिलाफ नेपाल के स्टार ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने लगातार 6 छक्के ठोक दिए थे. इस कारनामे के साथ वो युवराज सिंह, कारन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए थे.

5. अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान)

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के खिलाफ निकोलस पूरन ने 36 रन बटोरे. यह मैच टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मैच था, जिसमें पूरन ने तीन छक्के लगाए. इस मैच में 10 रन एक्स्ट्रा के शामिल रहे.