रायपुर। भूपेश सरकार के कार्यकाल का दो साल पूरा होने जा रहा है. दो साल में छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा और दशा क्या रही, इस विषय पर चर्चा के लिए स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से कान्क्लेव ‘बात हे स्वाभिमान के’ का आयोजन किया गया है. राजधानी के बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में आयोजित कान्क्लेव में पैनल चर्चा की जा रही है. ब्यूरो चीफ आशीष तिवारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पैनल चर्चा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की योजनाओं को लेकर अफसरों से चर्चा हो रही है.

पैनल चर्चा में कृषि विभाग सेकेट्री डॉ. एम गीता, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग सेकेट्री डॉ. कमल प्रित सिंह, औधोगिक विभाग प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी और शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव डॉ. अलोक शुक्ला शामिल है.

LIVE देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इसके अलावा वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर सहित अन्य मंत्रियों की भागीदारी होगी. इसके अलावा कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो अपने विचार रखेंगे.

कान्क्लेव के चतुर्थ सत्र की शुरुआत 6.50 बजे से होगी, जिसमें रुपेश गुप्ता वन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ चर्चा कर दो साल की उपलब्धियों और आने वाले तीन सालों की विभाग की कार्ययोजना को जानेंगे. 7.20 बजे से शुरू होने वाले पंचम सत्र में मनोज सिंह बघेल कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ चर्चा करेंगे.

कान्क्लेव में रात 8 बजे से स्वराज एक्सप्रेस के राजनीतिक संपादक रुपेश गुप्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करेंगे. करीबन घंटे भर चलने वाली चर्चा में दो साल की उपलब्धियों के साथ आगामी के तीन सालों के लिए कार्ययोजनाओं पर सरकार के मुखिया से चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री सरकार की गतिविधियों पर आम जनता से जुड़े सवालों का जवाब देंगे.