टोमनलाल सिन्हा, धमतरी. जिले के मगरलोड विकासखंड के मोहदी गांव के 70 साल के बुजुर्ग लालजी प्रधानमंत्री आवास के लिए इस भीषण गर्मी में संघर्ष कर रहे हैं. लालजी अपनी मांग को लेकर मगरलोड जनपद पंचायत के सामने आमरण अनशन पर बैठे हैं. लालजी का कहना है कि मोहदी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने फर्जी तरीके से उनके पास  दो पहिया वाहन होना दर्ज कर उन्हें सरकार की इस योजना से अपात्र कर दिया.

उनकी सिस्टम से यही एक शिकायत नहीं है बल्कि उनका ये भी आरोप है कि उन्हें रोजगार गारंटी की राशि लगभग 10 हजार रुपए  नहीं मिली है, इसकी शिकायत भी उन्होंने कलेक्टर से की लेकिन समाधान नहीं होने पर वे गांधीगिरी पर उतरने पर मजबूर हो गए. इस संबंध में जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे जवाब देने से बचते नजर आए.

इस चिलचिलाती धूप में धरने पर बैठने से लालजी की तबीयत भी बिगड़ती नजर आ रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बुजुर्ग की मांगों पर जिम्मेदार कब ध्यान देते हैं.