प्रज्ञा प्रसाद, रायपुर। राहुल गांधी को कल निर्विरोध भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया. इसे लेकर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी. वहीं छत्तीसगढ़ में भी जहां कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता जश्न मनाते रहे, वहीं भाजपा समेत अलग-अलग दलों की विभिन्न प्रतिक्रियाएं आती रहीं.

अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भले ही राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में कोई बदलाव दिखे, लेकिन छत्तीसगढ़ में राहुल के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कोई बदलाव नहीं दिखेगा.

अजीत जोगी ने कहा कि छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस अब अप्रासंगिक पार्टी बन गई है. अब यहां इस पार्टी में कोई सुधार नहीं हो सकता और न तो चुनाव में उसे कोई फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजनीति पर राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

गौरतलब है कि 11 दिसंबर को राहुल गांधी को निर्विरोध कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया. पार्टी से राहुल के अलावा किसी और ने चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पर्चा नहीं भरा था. हालांकि औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनकी ताजपोशी गुजरात चुनाव के बाद यानि 16 दिसंबर को होगी. 47 वर्षीय राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे वारिस हैं. इससे पहले नेहरू-गांधी परिवार से मोतीलाल नेहरू, भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. राहुल के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी में जश्न का माहौल है.

करीब 2 दशक के बाद राहुल गांधी के रूप में 132 साल पुरानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को अपना नया अध्यक्ष मिल गया. अब तक उनकी मां सोनिया गांधी इस पद को संभालती आ रही थीं.