नासिर हकिम,महासमुन्द. जिला मुख्यालय के निर्वाचन शाखा में ईवीएम के सत्यापन के लिए सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. उनके सामने ही ईवीएम गोदाम की सील तोड़कर ताला खोला गया और गोदाम में रखे गये ईवीएम के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई. तभी एक बड़ी त्रुटि सामने आई है. ईवीएम मशीन चेक करने के लिए जो लिस्ट दी गई थी उसका नम्बर और जो ईवीएम मशीन खोली गई उसका नम्बर अलग अलग था.

इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद वहां उपस्थित कांग्रेस के सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई और विरोध करने लगे. इसी बीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों को भी इस बात की भनक लग गई और वे लोग भी मौके पर पहुंच गये. इनके हंगामा करने के बाद ईवीएम के सत्यापन की कार्रवाई को रोक दिया गया. विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.

कांग्रेस का आरोप है कि सत्यापन की लिये दी गई सूची में ​लिखा नम्बर और ईवीएम मशीन का नम्बर दोनों अलग अलग है. जिससे यह साफ हो जाता है कि भाजपा सरकार द्वारा ईवीएम से छेड़छाड़ की जा रही हैं. कांग्रेस का यह भी आरोप है कि ईवीएम मशीन के साथ की गई छेड़छाड़ के कारण ही भाजपा चुनाव जीत रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ईवीएम का विरोध करते हुए आगामी समय में होने वाले चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की भी मांग की है.

वहीं इस पूरे मामले में संबंधित अधिकारियों ने ईवीएम के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ से इंकार किया है.