मुरैना। चंबल घाटी का नाम आते ही हमारे जेहन में सबसे पहले डकैत या बागी की सूरत कल्पना की तरह सामने आ जाती है. अभी भी चंबल में कुछ डकैतों का गैंग सक्रिय है. समय-समय पर इन डकैतों को सरंक्षण देने पर सियासतदानों पर आरोप भी लगे हैं. एक बार फिर कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने पुलिस और बीजेपी नेताओं पर 60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों पर बोले बीजेपी नेता – कांग्रेसी बताएं क्या उनके समय महंगाई नहीं बढ़ी थी
कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह का कहना है कि डकैत गुड्डा गुर्जर लगातार पहाड़गढ़, रामपुर और श्योपुर के जंगलों में ग्रामीणों को परेशान कर रहा है. गुड्डा गुर्जर को पुलिस जब चाहे तब पकड़ सकती है. लेकिन यह दुर्भाग्य कि मध्य प्रदेश पुलिस उसे नहीं पकड़ पा रही है. इससे तो अच्छा चुल्लू भर पानी में डूब मरे.
इसे भी पढ़ें : राज्य कर्मचारियों ने शिवराज सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, इन मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल
विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि गुड्डा गुर्जर ने क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना रखा है. सरकार और पुलिस प्रशासन के लोग आखिर ग्रामीणों के साथ क्या कराना चाहते हैं. ग्रामीण लोग कोरोना से कम डकैत से ज्यादा परेशान हैं. डकैत को जाति के आधार पर संरक्षण नहीं देना चाहिए. डकैत और बदमाश दोनों की कोई जाति नहीं होती.
इसे भी पढ़ें : आपसी विवाद में सरपंच ने काटे युवक के दोनों हाथ, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
बता दें कि चंबल में अभी डकैतों की सक्रियता कम नहीं हुई है. चंबल का दूसरा सबसे बड़ा डकैत गिरोह गुड्डा गुर्जर का है. इस गैंग का मुखिया गुड्डा गुर्जर है. इस पर मध्यप्रदेश पुलिस ने 60 हजार रुपए इनाम रखा है. इस पर भी हत्या, अपहरण, डकैती व लूट सहित लगभग 15 मामले दर्ज हैं. इस गैंग का मूवमेंट राजस्थान के धौलपुर, मुरैना व श्योपुर में अधिक रहता है.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस में ही ‘दिग्गी राजा’ की फजीहत, कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘दिग्विजय सिंह हाय-हाय’ के नारे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक