राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले से जारी दलबदल का खेल लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच भी चल रहा है। कांग्रेस के नेता अपनी पुरानी को छोड़कर सत्ताधारी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस को एकबार फिर बड़ा सियासी झटका लगा है। इसबार पन्ना जिले के कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

इसी कड़ी में पन्ना जिले कांग्रेस के कद्दावर नेता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सरपंच संघ ने जिला अध्यक्ष बृज मोहन यादव ने जनपद सदस्यों और सरपंचों सहित करीब 500 लोगों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिले के गजना धरमपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में सभी ने बीजेपी की सदस्यता ली है। विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी को बीजेपी का अंगवस्त्र डालकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान पन्ना विधायक ने कहा कि सभी ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है।

Read More: बड़ी खबरः स्पेशल डीजी पुलिस पुरुषोत्तम शर्मा ने ठोकी चुनावी ताल, मुरैना-श्योपुर लोकसभा से लडेंगे चुनाव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H