रायपुर। बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान संतराम नेताम ने कोंडागांव जिले में दवा खरीदी में गड़बड़ी का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया है. इस पर मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि जिले में क्रय समिति है. समिति ने नियमानुसार खरीदी की है.
विपक्ष ने कहा कि 54 लाख 99 हजार रुपए की खरीदी में गड़बड़ी हुई है. इसके साथ ही मंत्री अजय चंद्राकर के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया.
इधर कांग्रेस के वॉकआउट पर मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने चुटकी ली और कहा कि कांग्रेस का नाम बहिर्गमन पार्टी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस का बहिर्गमन करने वाली है, जिसे लेकर कांग्रेस अभी से इसकी प्रैक्टिस कर रही है.