पवन दुर्गम, भोपालपटनम. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया के बाद कार्यकर्ताओं में असंतोष स्पष्ट दिखाई दे रहा है. कार्यकर्ताओं को पार्टी में अहमियत नहीं देने के कारण पार्टी छोड़ रहे है. शुक्रवार को भाजपा प्रत्याषी महेश गागड़ा के चुनावी सभा के दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सदनंदम बैरोजी अपने 438 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में प्रवेश कर लिया. वहीं इसी मंच पर कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पदाधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते, बीजापुर से भाजपा के उम्मीदवार के हाथों पार्टी की सदस्यता लिया.

बता दें कि भाजपा से निष्कासित राजराम तोडेग की पार्टी से बहली के बाद भाजपा प्रत्याशी के साथ मंच साझा करते हुए दिखे. गौरतलब है कि राजाराम तोडेग ने बीजापुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन फार्म खरीदा था. भारतीय जनता पार्टी से बहाली के बाद राजाराम तोडेग ने अपना पर्चा वापस ले लिया है.

कार्यकर्ताओं का किया स्वागत

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से नाराज हो कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं का माला पहना कर स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा की प्राथमिक सदस्यता लेने के बाद कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की नीतियों के साथ चल कर, कार्य करने की बात कहे.

राजाराम तोडेम ने किया मंच साझा

भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित चल रहे पूर्व विधायक राजागाम तोडेम शुक्रवार को बीजापुर से उम्मीदवार महेश गांगड़ा के साथ मंच साझा किया. इस दौराम चुनावी आम सभा में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने वाली है.