रायपुर। कांग्रेस ने गुजरात में शराबबंदी के बाद भी सरकारी होटलों में शराब बेचने के फैसले पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा नेताओं से जवाब मांगा है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के सदस्य एवं वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गृह राज्य गुजरात में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी राजधानी गांधीनगर में महात्मा मंदिर के ठीक सामने रेलवे स्टेशन के पास बने हुए 10 मंजिला सरकारी होटल में शराब बेची जाएगी.

इसे भी पढ़ें : प्रियंका गांधी का आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा, स्वागत में पोस्टर-बैनर से सज गया लखनऊ…

उन्होंने सवाल किया कि क्या यह है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान नहीं है. क्या डॉक्टर रमन सिंह, धरम लाल कौशिक और विष्णु देव साय भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ गुजरात में शराब की इस बिक्री का विरोध करने जाएंगे. अगर नहीं तो फिर छत्तीसगढ़ में शराब बंदी के नाम पर ढकोसला क्यों करते हैं.

इसे भी पढ़ें : मिनहाज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पाक और कश्मीरी हैंडलर के जरिए साजिश को दे रहा था अंजाम