रायपुर। गांधी जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नक्सलियों के खिलाफ राज्य सरकार को कड़ी कार्रवाई के लिए कहने के लिए राज्यपाल अनुसुईया उइके को लिखे पत्र पर कांग्रेस ने तीखा जवाब दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुशासन के कारण नक्सलियों हमलों में 48% की कमी आने की बात कहते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को नक्सलवाद पर पत्र लिखने की बजाए माफी मांगने को कहा है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सूची अनुसुइया उइके को लिखे गए नक्सली समस्या पर पत्राचार को राजनीतिक नौटंकी करार देते हुए कहा कि उनको पत्र लिखने की बजाए पश्चाताप करते हुए प्रदेश की जनता से नक्सलवाद को फैलाने के लिए माफी भी मांगनी चाहिये. रमन राज के 15 सालों में बस्तर में सिमटा नक्सलवाद समूचे छत्तीसगढ़ में फैल गया. यहां तक उनके गृह जिले राजनांदगांव में भी नक्सलियों ने अपना मजबूत पकड़ बना ली थी.

वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुशासन के चलते छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सली हमलों में 48% की कमी आई है. इसका कारण यह था कि बस्तर में किसानों को भाजपा सरकार द्वारा बलात अधिग्रहित की गई अट्ठारह सौ एकड़ जमीन को उन्हें वापस कर दिया गया, जिसमें वह फसल लेकर 2500 रुपए धान समर्थन मूल्य प्राप्त कर रहे हैं. बस्तर और बस्तरवासियों का विकास देखकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बेचैन हो उठे हैं, और अपने 15 सालों के असफलताओं को छुपाने और पर्दा डालने के लिए राज्यपाल को पत्राचार कर रहे हैं.