रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन के लिए शनिवार को भाजपा चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि 4 नामों का पैनल तैयार हुआ है. इसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेज रहे हैं. अंतिम नाम केंद्रीय चुनाव समिति तय करेगी. नामांकन दाखिले के पहले नाम का एलान हो जाएगा.

विष्णु देव साय ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित सभी सांसदों के दौरे होते रहेंगे. टिकट एक को मिलेगी, लेकिन सभी पार्टी के लिए काम करेंगे. पैनल में डॉक्टर गंभीर सिंह, अर्चना पोर्ते, समीरा पैकरा और रामदयाल उइके को शामिल किया गया है. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजापा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रामविचार नेताम, रामप्रताप सिंह, विक्रम उसेंडी, अमर अग्रवाल, अशोक शर्मा, मेघाराम साहू, शालिनी राजपूत सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी मरवाही से विधायक थे. जोगी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मरवाही विधानसभा में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ होगी. 16 अक्टूबर तक नामांकन जमा किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर तक होगा. वहीं नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर तय की गई है. मतदान की तारीख 3 नवंबर और मतगणना 10 नवंबर को होगा.