रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी इन दिनों प्रदेश दौरे पर है. मीडिया के सवालों पर कहा कि कांग्रेस को महंगाई को लेकर नहीं जनता से किये वादों को लेकर पद पदयात्रा करनी चाहिए. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने डी. पुरंदेश्वरी के इस बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा ने संकलप पत्र में महंगाई कम करने का वायदा किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को विसवास दिलाते हुए कहा था, भाजपा की सरकार बनी तो महंगाई कम होगी. अच्छे दिन आयेंगे, जनता ने भरोसा किया पूर्ण बहुमत की सरकार दी. आज जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है. भाजपा मोदी सरकार की महंगाई से देश आक्रोशित है. खाद्य तेल, रसोई गैस, अनाज, सब्जी, कृषि खाद-बीज सहित सभी पदार्थो में महंगाई आसमान छू रही है, क्या यही है अच्छे दिन.?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, गृहणीयो पर बेतहाशा महंगाई का अत्यधिक बोझ है. मोदी सरकार के नोटबंदी से काले धन तो आए नहीं परंतु गृहणीयों के जमा बचत रुपयों को भी निकलवा कर उन्हें आर्थिक तंगी के लिए मजबूर कर दिया है. केंद्रीय सत्ताधारी भाजपा की प्रभारी, डी पुरंदेश्वरी जी को इस बेतहाशा तथ्य विहीन महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब देना होगा.

कांग्रेस पार्टी देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी है. महंगाई की दुहाई देकर विश्वासघात करने वाली भाजपा मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर गूंगी बहेरी जन विरोधी सरकार को जगाने राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान 14 नवंबर 2021 से की जाएगी, जिससे घबराई भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी विषय से ध्यान भटकाने बयान बाजी कर रही हैं.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ कांग्रेस भूपेश सरकार के जनघोषण पत्र में  किये गये 36 वायदों में से 26 वायदों को महज तीन वर्षो में ही पूरे किये हैं. गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है. भूपेश सरकार के प्रति जनता का विश्वास-भरोसा प्रघाड़ हुआ है. जनहितकारी निर्णयों से प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं, प्रदेश का मान बढ़ा है, राष्ट्रीय पटल पर छत्तीसगढ़ की एक नई पहचान बनी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus