रायपुर. बस्तर के 12 सीटों के उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस ने जारी कर दिया है. पहले चरण के इन सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है. नक्सल प्रभावित इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. अभी बस्तर के 12 सीट में से 8 पर कांग्रेस तो वहीं भाजपा 4 सीट पर काबिज है. इस बार भाजपा बस्तर में बढ़त बनाने के प्रयास में लगी है. कांग्रेस के लिए अपने बढ़त को बनाए रखना चुनौती है. मौजूदा 8 विधायक में से 7 विधायकों फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. और  वहीं कांकेर के मौजूदा विधायक शंकर ध्रुवा  का टिकट काटा गया है.

कांग्रेस ने इन नेताओं को बनाया अपना उम्मीदवार-

अंतागढ़ –अनूप नाग

भानुप्रतापपुर – मनोज सिंह मंडावी

केशकाल – संतराम नेताम

कांकेर- शिशुपाल सोरी

कोंडागांव– मोहन मरकाम

नारायणपुर – चंदन कश्यप

बस्तर – लखेश्वर बघेल

जगदलपुर- रेखचंद जैन

दंतेवाड़ा- देवती कर्मा

कोंटा – कवासी लखमा

चित्रकोट – दीपक बैज

बीजापुर- विक्रम शाह मंडावी

 

2013 विधानसभा चुनाव में इन चार नेताओं को दिए थे टिकट, जिसमें  बीजेपी को जीत मिली थी.

जगदलपुर- सामू कश्यप

नारायणपुर- चंदन कश्यप

बीजापुर – विक्रम मंडावी

अंतागढ़ – मंतूराम पवार

आपको बता दें कि 2013 में कांग्रेस ने इन चार नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन चारों सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. नारायणपुर से चंदन कश्यप और बीजापुर से विक्रम मंडावी को दुबारा मौका दिया गया है. वहीं जगदलपुर और अंतागढ़ से नये प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा गया है.

2013 विधानसभा में इन्हें मिली थी जीत

भानुप्रतापपुर – मनोज सिंह मंडावी, कांग्रेस

कांकेर- शंकर ध्रुवा, कांग्रेस

केशकाल – संतराम नेताम, कांग्रेस

कोंडागांव- मोहन मरकाम, कांग्रेस

नारायणपुर- केदार कश्यप, भाजपा

बस्तर – लखेश्वर बघेल, कांग्रेस

जगदलपुर- संतोष बाफना, भाजपा

चित्रकोट- दीपक बैज, कांग्रेस

दंतेवाड़ा- देवकी कर्मा, कांग्रेस

बीजापुर- महेश गागड़ा,भाजपा

कोंटा- लखमा कवासी, कांग्रेस

अंतागढ़- भोजराज नाग, भाजपा

प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 4 हजार 336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरुष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि है. 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा. और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी.