रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का स्टार प्रचारक बनाए जाने के साथ सियासी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. भाजपा ने जहां भूपेश बघेल पर योग्यता पर सवाल उठाया है, वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा है. इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राहुल के साथ करेंगे प्रचार…

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीचंद सुंदरानी ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां भी जा रहे हैं, वहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ रहा है. जिस प्रकार से असम, यूपी और उत्तराखंड में करारी शिकस्त मिली,
वैसे ही स्थिति हिमाचल प्रदेश में भी रहेगी.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : राजीव गांधी फाउंडेशन का FCRA लाइसेंस रद्द, गृह मंत्रालय की जांच के आधार पर हुआ निर्णय

वहीं भाजपा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि डॉ रमन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. बात दे कि किसी पंचायत चुनाव में भी प्रदेश के बाहर वो स्टार प्रचारक बनाये गए हों. बीजेपी के किसी भी नेता को बाहर का स्टार प्रचारक बनाया हो.

इसे भी पढ़ें : शी जिनपिंग की हैट्रिक, पार्टी का संविधान बदलकर फिर बने चीन के राष्ट्रपति…

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति लगातार हाईकमान का भरोसा बढ़ता जा रहा है. देश मे जहां भी चुनाव होते है, वो स्टार प्रचारक बनाये जाते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus