रायपुर। देश में पिछले एक महीने के दौरान पेट्रोल की कीमतों में 20 बार वृद्धि की गई है. पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार होने खाद्य तेल की कीमत 180 रुपए लीटर पार का रिकार्ड मोदी की सरकार ने अपने नाम पर स्थापित कर लिया है. पेट्रोलियम पदार्थ में लगातार वृद्धि होने से लोगों का बजट पूरी तरह से लड़खड़ा गया है. लोगों का जीवन और कठिन हो गया है. कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया है.

इसे भी पढ़ें- बाबा का ढाबा वाले कांता प्रसाद ने की सुसाइड की कोशिश, गंभीर हालत में ICU में भर्ती, शराब पीने के बाद ली थी नींद की गोलियां 

कांग्रेस ने आज राजधानी के विधानसभा रोड मोवा में 12 बजे सांकेतिक चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज किया. पेट्रोल पम्प की डमी लेकर कार्यकर्ता खड़े रहे. डमी के बीच खड़े कार्यकर्ताओं ने मोदी, स्मृति ईरानी, रमन सिंह और धर्मेंद्र प्रधान के मौखौटे पहन रखे थे. साथ ही मोदी गैस 880 रुपए का भी होर्डिंग हांथों में लेकर सड़क पर खड़े रहे. मोदी सरकार के खिलाफ़ नारेबाज़ी भी की. विनोद तिवारी ने कहा कि ये पेट्रोल मूल्य वृद्धि और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

यूपीए सरकार में प्रदर्शन करने वाले नेता छुपकर बैठे हैं

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा कि जब यूपीए की सरकार में पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत में थोड़ी से वृद्धि हुई थी, तब बीजेपी वाले सोनिया गांधी का पोस्टर महंगाई डायन बनाकर जारी किया था. स्मृति ईरानी से लेकर सभी लोग सड़क पर तमाश कर रहे थे. चूड़ियाँ फ़ेक रहे थे. वो आज कहां है क्यों चुप है. जबकि आज तो उनकी ही सरकार है. पेट्रोल 100 के पार है. कहा छुप कर बैठे है.

विश्व मार्केट में तेल की कीमत कम, फिर मूल्य वृद्धि क्यों ?

मोदी सरकार ने 1 साल में पेट्रोल डीज़ल के माध्यम से लिए जाने वाले टैक्स से 2 लाख 50 हज़ार करोड़ का मुनाफ़ा कमाया है. इन्हें शर्म आनी चाहिए कोरोना काल में जब सरकार को लोगों की सहायता करनी चाहिए, तब ये पेट्रोल की मूल्य वृद्धि कर आम लोगों के जेब में डाका डाल उनका जीवन और कठिन कर रहे हैं. जबकि विश्व मार्केट में तेल की क़ीमत काफ़ी कम है, फिर ये मूल्य वृद्धि क्यों ?

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material