मुंबई. क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे टीवी शो में काम करने वाली दो अभिनेत्रियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पर आरोप है कि दोनों ने अपने दोस्त के घर से तीन लाख 28 हजार रुपए चोरी किया है. कोरोना वायरस के चलते मुंबई में लगे लॉकडाउन के कारण सीरियल की शूटिंग बंद हो गई थी, जिसके बाद दोनों अभिनेत्रियां पैसों की तंगी से जूझ रही थी.

बता दें कि उनका एक दोस्त आरे कॉलोनी में पेइंग गेस्ट चलाता हैं, वहां रहने के लिए दोनों कुछ दिन पहले आए थे. वहां पहले से एक पेइंग गेस्ट रह रही थी, जिसका लाखों रुपए चुराकर दोनों रफूचक्कर हो गईं थी. गोरेगांव पूर्व की आरे कॉलोनी पुलिस ने सावधान इंडिया की दोनों एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- नंदीग्राम का संग्राम 46 दिन बाद हाईकोर्ट में, सीएम ममता ने शुभेंदु की जीत को दी चुनौती 

दरसअल यह मामला तब का है जब आरे कॉलोनी के रॉयल पाम इलाके में स्थित एक पॉश बिल्डिंग में रहने वाले शख्स के घर 18 मई को यह दोनों एक्ट्रेस पेइंग गेस्ट बनकर गई थी. उसी दौरान उस घर में पहले से मौजूद पेइंग गेस्ट के लॉकअप में रखे 3 लाख 28 हजार लेकर वहां से भाग गई.

प्रार्थी के द्वारा आरे पुलिस को टीवी एक्ट्रेस सुरभि सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव (25) और मोसिना मुख्तार शेख (19) पर उसने अपने पैसों की चोरी करने की बात कही. पुलिस जांच के दौरान सोसाइटी के प्रांगण में लगे सीसीटीवी के फुटेज जांच की गई तब वे दोनों बाहर जाते हुए दिखीं.

इसे भी पढ़ें- टीवी से पहले यहां देखने को मिलेगा BIGG BOSS 15, इतने महीने कैद रहेंगे कंटेस्टेंट…

इस मामले के सामने आने के बाद दोनों से पूछताछ किया गया, लेकिन इस दौरान दोनों मौन रहे. जब पुलिस ने दोनों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया जिसमें पोटली ले जाते हुए साफ-साफ दिख रही थीं, तब वे टूट गईं और जुर्म कबूल कर लिया. आरे पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 60 हजार रुपए बरामद कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश किए. कोर्ट ने दोनों को 23 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.