लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में जवाब दिया. इस दौरान PM मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी के डेढ़ घंटे के भाषण और आरोपों पर विपक्ष के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस (Congress) ने उनके स्पीच को चुनावी भाषण बताया. उधर समाजवादी पार्टी (SP) सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महाकुंभ भगदड़ (Maha Kumbh stampede) को लेकर PM मोदी और केंद्र सरकार पर मौत का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है.

PM Modi Speech: अर्बन नक्सल, शीशमहल, राष्ट्रपति का भाषण ‘बोरिंग’, डेढ़ घंटे की स्पीच में PM मोदी ने लोकसभा में जानें क्या कुछ कहा? Watch video

बजट सत्र के चौथे दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल हुए. पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद प्रियंका ने कहा, मुझे लगता है की प्रधानमंत्री मोदी जनता से और जनता की जरूरतों से कट चुके हैं, मुझे आज के भाषण यही लगा.  

‘हम जहर की राजनीति नहीं करते…’, PM मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- गरीबों के घर फोटो सेशन कराने वालों को राष्ट्रपति की बात बोरिंग लगी

महाकुंभ के आंकड़ो पर बोले अखिलेश

प्रधानमंत्री के संबोधन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, बहुत अफसोस की बात है कि जब कुंभ में इतनी बड़ी घटना हुई, ये सिर्फ विपक्ष का सवाल नहीं है, इसे पूरी दुनिया ने देखा कि कुंभ में क्या हुआ? उन्होंने कहा, सरकार लापता लोगों और मौतों का आंकड़ा छिपा रही है. सदन में हमने 2 मिनट का मौन रखने की भी मांग की लेकिन आज किसी ने इसकी परवाह नहीं की. सरकार को जानमाल के नुकसान की कोई चिंता नहीं है.

राष्ट्रपति पर टिप्पणी का मामला: रांची में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, चंपई सोरेन बोले- ये आदिवासी समाज का अपमान

ये चुनावी भाषण था- शशि थरूर

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, इसका हमारी राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. परिवारवाद ऐसे विषय पर आप बार बार बोल चुके हैं. आप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते. विपक्ष ने जो आरोप लगाए थे, उसका जवाब देना चाहिए था. पीएम भाषण देना जानते हैं. थरूर ने आगे कहा, ये चुनावी भाषण था. कल दिल्ली में लोग वोट डालने जा रहे हैं. इसी को सोचकर वे बोल रहे थे. अर्बन नक्सल वाली बात भी ठीक नहीं थी. 

तेलंगाना कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बन गया जाति सर्वेक्षण, स्थानीय निकाय चुनाव में निष्कर्षों के आधार पर हिस्सेदारी मांग रहे ओबीसी नेता…
हर समय गांधी परिवार को कोसना- राजीव शुक्ला
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, हमारी विरष्ठ नेता सोनिया पर आरोप झूठे हैं, प्रियंका गांधी ने भी इसे स्पष्ट किया, वह राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. उनके बारे में झूठ फैलाया जा रहा है और दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री संसद में वही दोहरा रहे हैं. बेवजह हर समय गांधी परिवार को कोसना. दिन भर उन्हें गाली देना, क्या यह भी भाषण है?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m