Nishikant Dubey Attack On Rahul Gandhi: बीजेपी( BJP) सांसदों की कांग्रेस हत्या करा सकती है। ये दावा झारखंड से बीजेपी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे ने किया है। निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस NDA के सांसदों की हत्या करा सकती है। भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अर्बन नक्सल (Urban Naxal) के सबसे बड़े सरदार हैं।

‘अजमेर, संभल… ये स्वीकार्य नहीं,’ मंदिर-मस्जिद के नए विवाद पर RSS चीफ मोहन भागवत नाराज, बोले- कुछ लोग हिंदुओं के नेता बनना चाहते हैं

निशिकांत दुबे ने कहा, “जिस तरह से राहुल गांधी महिला सांसद फैनोंग कोन्याक के करीब गए, उसका वर्णन वह नहीं कर पाईं। वह खुद बोलते-बोलते रोने लगीं। क्या यह डूब मरने वाली बात नहीं है। 70-72 साल के सारंगी को धक्का मारकर गिरा दिया और फिर कहा कि उन्होंने मुझे धक्का दिया।

‘फ्लावर’ होती हैं महिलाएं… अली खामेनेई के बयान की इजरायल ने निकाल दी हवा, महसा अमीनी की तस्वीर पोस्ट कर सुप्रीम लीडर को दिखाया आइना

उन्होंने आगे कहा कि 2001 में संसद पर हमला हुआ था, तब पाकिस्तानियों ने यह हमला किया था, लेकिन लोकतंत्र के मंदिर पर कल उससे भी बड़ा हमला हुआ और यह हमला राहुल गांधी ने किया है। निशिकांत दुबे ने आगे कहा, “कश्मीर के नाम पर, सीएए के नाम पर, अग्नीवीर के नाम पर ये लोग देश को खंडित-खंडित करना चाहते हैं। इन सबके सबसे बड़े सरदार राहुल गांधी हैं।

महिला ने 2 मिनट में जड़े 25 थप्पड़ः शराबी ने प्राइवेट पार्ट के करीब छुआ तो भरी बस में कर दी थप्पड़ों की बौछार, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

बता दें कि निशिकांद दुबे ने शुक्रवार को ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत धी है। अपनी शिकायत में उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर धमकाने का आरोप लगाया है।

10 साल तक 72 लोगों से पत्नी का रेप करवाता रहाः हैवान पति को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, बेटी बोली-कुत्ते की मौत मरेंगे आप

संसद धक्कामुक्की कांड की जांच करेगी दिल्ली क्राइम ब्रांच

बता दें कि  अंबेडकर विवाद के बीच संसद धक्कामुक्की कांड (Parliament Scuffle Incident) की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) करेगी। जानकारी के मुताबिक मुताबिक भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों की शिकायतों की संसद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी जाएगी। वहीं मामले में क्राइम ब्रांच ने कहा कि मामले का खुलासा जल्द करेंगे। हमने लोकसभा सचिवालय से उस स्थान की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे, जहां यह घटना हुई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी दिल्ली चीफ सेक्रेटरी की क्लास, पूछा- मिस्टर कब खत्म करोगे ‘डेली वेस्ट’ की समस्या?

राहुल गांधी ने क्या कहा?

अपने ऊपर लगे आरोपों पर राहुल गांधी ने भी सफाई जारी की है। राहुल गांधी ने कहा- “अंबेडकर जी की मूर्ति के पास से सभी सांसद शांति से संसद भवन जा रहे थे। भाजपा के सांसद वहां डंडे, तख्तियां लेकर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। इसके बाद ये सब ध्यान भटकाने के लिए किया गया। मोदी जी अडानी जी को देश बेच रहे हैं लेकिन इसपर भाजपा वाले चर्चा करना नहीं चाहते हैं इसलिए आज की घटना का मुद्दा भाजपा द्वारा बनाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में कोई धक्कामुक्की नहीं हुई है।

‘आंबेडकर’ पर मचे घमासान में एलन मस्क की हुई एंट्री, कांग्रेस ने सनसनीखेज दावा करते हुए X पर लगाया गंभीर आरोप- Congress Accuses X

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m