शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है। CEC की मीटिंग में तमिलनाडु के नाम पर चर्चा हो रही है। पहली बार राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे है। बताया जा रहा है कि सीईसी की बैठक के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की लिस्ट आ सकती है।

कांग्रेस की तीसरी सूची में भी मध्यप्रदेश के बचे प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ है। आज शाम तक कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आ सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 12 से अधिक सीटों पर सहमति बनी है। पहले चरण की 6 सीटों में से अभी भी 3 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान होना बाकी है।

‘चंदा दो धंधा लो, ये मोदी की गारंटी’: धार भोजशाला पर दिग्विजय बोले- BJP हर चुनाव में हिंदू-मुस्लिम करती है, खुद के लोकसभा इलेक्शन लड़ने को लेकर कही ये बात

CEC की बैठक में इन प्रत्याशियों के नाम तय!

केंद्रीय चुनाव समित की बैठक में 12 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर सहमति बनी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस एक बाद फिर बड़े नेताओं पर भरोसा जताने के मूड में है। CEC की बैठक में कई दिग्गजों को फिर से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया गया है।

मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का लिया कर्ज: 27 मार्च को खाते में आएगी रकम, 3 महीने में पांचवीं बार ऋण

राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, गुना से अरुण यादव, झाबुआ-रतलाम से कांतिलाल भूरिया, इंदौर से अक्षय कांति बम, शहडोल से फुंदेलाल मार्को, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, खंडवा से नरेंद्र पटेल, उज्जैन से महेश परमार, सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, बालाघाट से हीना कांवरे, रीवा से नीलम मिश्रा और जबलपुर से दिनेश यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H