सदफ हामिद, भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में रिक्त हुई विधानसभा और लोकसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनाव से पहले कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हमारे उपचुनाव सीटों के चारों प्रत्याशी तय हैं। कमलनाथ ने चारों प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र में काम करने का निर्देश दिया है। सीएम कितने दौरे कर लें, जीत हमारी तय है।
इसे भी पढ़ेः लोकसभा-विस उपचुनावः भाजपा ने क्लीन स्वीप का किया दावा, गृहमंत्री बोले-चिंता वो करें जो सिर्फ घर से ट्वीट करते हैं
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हाईकमान से चर्चा के बाद कमलनाथ ने प्रत्याशियों को हरी झंडी दिखा दी है। चारों प्रत्याशी अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। जीत कांग्रेस की ही होगी।
वहीं अरुण यादव ने भी सभी सीटों पर भारी मतों से जीत का दावा किया। यादव ने कहा कि उपचुनाव कांग्रेस की पूरी तैयारी है। प्रत्याशी को लेकर दिल्ली में फैसला होगा। मुख्यमंत्री कितने भी दौरे करले उसका कोई असर उपचुनाव पर नहीं होगा। कांग्रेसी की जेती होगी।
इसे भी पढ़ेः विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक