रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक शुरू हो गई है. मंत्री शिव डहरिया, विधायक देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, शैलेश नीतिन त्रिवेदी, सुशील आनंद शुक्ला, किरणमयी नायक और महेन्द्र छाबड़ा शामिल हैं.
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, वहीं भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक हो चुकी है, जिसके बाद सोमवार को घोषणा पत्र जारी करने के कयास लगाए जा रहे हैं. चूंकि कांग्रेस सत्ता में है इसलिए पार्टी पर जीत का दारोमदार ज्यादा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र को पूर्व की तरह लोकलुभावना बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें संपत्ति कर में कटौती के साथ पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही जाएगी.