शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का काउंटडाउन शुरु हो गया है. कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग से बीजेपी की शिकायत की है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है.

कांग्रेस चुनाव आयोग प्रभारी जेपी धनोपिया ने कहा कि बीजेपी इलेक्शन कमीशन के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है. 7 बजे बाद प्रचार करने का आदेश है, लेकिन उसके बाद भी प्रचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि रात 12 बजे तक प्रचार किया जा रहा है.

चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया ने पृथ्वीपुर में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को हटाने को लेकर भी चुनाव आयोग से शिकायत की है. दो पुलिसकर्मी 3 साल से ज्यादा समय से पद पर तैनात है. उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी बीजेपी प्रत्याशी का रिश्तेदार है. धनोपिया ने पुलिसकर्मी पर कांग्रेस के मतदाता को धमकाने का आरोप लगाया है.