इंदर कुमार, जबलपुर। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया की रैली के वीडियो से छेड़छाड़ कर वायरल करने के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को एसपी से शिकायत की। कांग्रेस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस ने एसपी से कहा कि इस तरह से रैली की वीडियो को छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर वायरल करना एक गंभीर अपराध है। इसके जरिए विधायक लखन घनघोरिया की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इसे भी पढ़ेः MP में 30 लाख रुपए की मोबाइल चोरीः बिग बॉक्स में पांच चोरों ने सुबह 5 बजे वारदात को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी में कैद
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि कल बीजेपी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे राम सोनकर ने अपने फेसबुक पेज पर कांग्रेसी एक रैली का वीडियो वायरल किया था। राम सोनकर के फेसबुक से वायरल वीडियो में लखन घनघोरिया को यह कहते हुए दिखाने की कोशिश की गई है कि हिंदू वाली सरकार नहीं चलेगी। वहीं कांग्रेस का कहना है कि उनकी सोमवार को निकली गई रैली में डेंगू वाली सरकार नहीं चलेगी का नारा दिया था। वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिससे जनता का असल मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।
इसे भी पढ़ेः महाकाल मंदिर में लंदन से आए NRI के साथ सुरक्षा गार्डों ने की अभद्रता, थाने में की शिकायत
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक