प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। पौ फटते ही चोरों ने जिले में मोबाइल चोरी की सबसे बड़ी में वारदात को अंजाम दिया। शातिर चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को अपना निशाना बनाते हुए नगदी समेत 25-30 लाख रुपए की मोबाइल चोरी कर लिए। वारदात को अंजाम देते चोर सीसीटीवी में कैद हो गए। । करीब पांच चोरों ने मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

चोरों ने बॉक्स से मोबाइल निकालकर अपने बैग में रख लिए और खाली बॉक्स वहीं छोड़ दिए।

दरअसल शहर के मुख्य रोड़ स्थित बिग बॉक्स इलेक्ट्रिक शोरूम को बुधवार अल सुबह 5 बजे अपना निशाना बनाते हुए 5 चोरों ने दुकान के अंदर रखे ब्रांडेड कंपनी के कई मोबाइल्स फोन चुरा लिए। शटर को उठाकर उसके नीचे से यह चोर दुकान के अंदर घुसे थे।चोरों ने बॉक्स से मोबाइल निकालकर अपने बैग में रख लिए और खाली बॉक्स वहीं छोड़ दिए। साथ ही गल्ले में रखी नगदी पर भी हाथ साफ कर लिया।

वारदात को अंजाम देते समय चोर सीसीटीवी में कैद हो गए।

संचालक रवि जैन के मुताबिक करीब 25 से 30 लाख रुपए कीमत की मोबाइल चोरी हुए हैं। वहीं गल्ले में रखे लगभग ढाई लाख नगदी भी चोर ले उड़े।

इसे भी पढ़ेः महाकाल मंदिर में लंदन से आए NRI के साथ सुरक्षा गार्डों ने की अभद्रता, थाने में की शिकायत

सायबर सेल की मदद ले रही पुलिस
टीआई उमराव सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया हैं। फिंगरप्रिंट और सायबर सेल की मदद से चोरों को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई हैं। फिलहाल मामले में जांच की जा रहीं हैं।

इसे भी पढ़ेः अजब MP की गजब कहानीः अप्रैल में हुई महिला की मौत, सितंबर में लगी कोरोना वैक्सीन और सर्टिफिकेट भी हुआ जारी