नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष ने आर्थिक, विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा के जुड़े विषयों पर चर्चा करने के साथ नीतियों के निर्माण के लिए तीन अलग-अलग समितियों का गठन किया है. तीनों समितियों में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को स्थान दिया गया है.

आर्थिक मामलों से जुड़ी समिति में पी चिदंबरम के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह के अलावा बतौर संयोजक जयराम रमेश को नियुक्त किया गया है. विदेश मामलों से जुड़ी समिति में आनंद शर्मा, डॉ. शशि थरुर, सलमान खुर्शीद (संयोजक) और सप्तगिरी उल्का को स्थान दिया गया है. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी समिति में गुलाम नबी आजाद के अलावा वीरप्पा मोइली, विंसेंट एच पाला (संयोजक) और वी वैथिलिंगम को स्थान दिया गया है.