कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीजेपी नेताओं की पुलिस के साथ गुंडागर्दी  के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि कथनी और करनी में अंतर की बात कहने वाली बीजेपी का यही असली चरित्र है. बीजेपी नेताओं की पुलिस के साथ गुंडागर्दी, पार्टी का अनुशासन बताता है.

बता दें कि बीते दिनों शहर में बिना मास्क के बीजेपी नेता घूम रहे थे, इस दौरान पुलिस के रोकने पर बीजेपी नेता पुलिस से भिड़ गए थे. इसी मामले को लेकर कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है, यही बीजेपी और उनके नेताओं का असली चेहरा है. विधायक का कहना है कि जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद आगे आकर लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं तो, जबलपुर के इन बीजेपी नेताओं का मास्क न पहनना और पुलिस के वजह पूछने पर उनसे गुंडागर्दी करना यही बताता है कि पार्टी में कितना अनुशासन है.

इसे भी पढ़ें- महिला आत्महत्या : पुलिस पूर्व मंत्री से करेगी पूछताछ, भाजपा ने बताया भंवरीदेवी पार्ट-2, कहा- सिंघार पर हत्या का केस दर्ज हो

कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब कोरोना काल में सारे लोग फ्रंटलाइन की इज्जत कर रहे हैं, फ्रंटलाइनर अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा नेताओं का उनसे गुंडागर्दी करना, गाली-गलौज करना, उनको उनकी वर्दी उतरवा देने की धमकी देना बेहद शर्मनाक है.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर मामले में NSUI का हल्ला बोल, कार्यकर्ताओं ने मोखा को बचाने के लिए इस डॉक्टर पर लगाया आरोप

गौरतलब है कि रविवार को बिना मास्क के जा रहे बीजेपी नेताओं को पुलिस ने रोककर मास्क न लगाने की वजह जानना चाही. इस दौरान बीजेपी के मंडल महामंत्री पुष्पराज पांडे समेत 3 बीजेपी के नेता पुलिस वालों से भिड़ गए और उनसे गाली गलौज करने लगे थे. इतना ही नहीं उनकी वर्दी उतरवा देने की धमकी तक दे डाली थी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने अभी इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में हमें कोई शिकायत नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें- पति ने पत्नी पर किया प्राण घातक वार, अस्पताल में तोड़ा दम, वजह ये रही