भोपाल। दमोह उपचुनाव के नतीजों के बाद शिवराज सरकार पर कांग्रेस के हमले तेज हो गए हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने सीएम शिवराज से की इस्तीफे की मांग की है। जाफर ने कहा कि अब बीजपी नेता ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दमोह उपचुनाव के नतीजे ये साफ इशारा कर रहे हैं कि शिवराज की सरकार से जनता का भरोसा उठ गया है। ये सरकार अब बुरी तरह लड़खड़ा गयी है। अजय विश्नोई और नारायण त्रिपाठी ने खुलकर सरकार के खिलाफ बयान दिए हैं। कई मंडल अध्यक्ष भी सरकार के खिलाफ खड़े हो गये हैं।

जफर ने कहा कि अब दमोह की जनता ने भी उपचुनाव हराकर शिवराज सरकार के खिलाफ जनादेश दिया है। शिवराज सिंह चौहान को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि वे कोविड की लड़ाई लड़ पाने में पूरी तरह फेल हो गए हैं।