आरंग/कोंडागांव। अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में सत्याग्रह आंदोलन चला रही है. विधायक अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे है. कोंडागांव में जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम तो आरंग में श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया मोर्चा संभाले हुए हैं. विरोध प्रदर्शन के साथ इस दौरान निकाली गई रैली में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

आरंग में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इस तरह की योजना सफल हो पाएगी? सेना में इस प्रकार के प्रयोग देश की सुरक्षा के लिए घातक सिद्ध होगा. इसके कारण देश के युवा आंदोलन कर रहे हैं.

वहीं कोंडागांव में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम दाहिकोंगा में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मरकाम ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने देश के युवाओं से 2014 में कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. 8 सालों में करोड़ लोगों को रोजगार देना था. अब सरकार युवाओं के साथ छल करते हुए अग्निपथ योजना के तहत सेना में महज 4 वर्ष के लिए नौकरी देने की बात कह रही है. 4 साल बाद ये युवा फिर बेरोजगार होंगे तो वे क्या करेंगे. हमारा विरोध सरकार इन नीतिओं के खिलाफ है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें