बाराबंकी. घरेलू गैस की कीमत बढ़ाए जाने से नाराज बाराबंकी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. भाजपा सरकार विरोधी नारेबाजी करते और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने घरेलू गैस की कीमत घटाकर 5 सौ रुपए किए जाने की मांग की. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को अपना मांगपत्र सौंपा.

होली से पहले आम जनता पर महंगाई बम फूटा है. एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए है. गैस के दाम बढ़ाए जाने पर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है. बाराबंकी में पार्टी जिलाध्यक्ष मोहसिन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के आठ साल में गैस की कीमतें आसमान छूने लगी हैं.

इसे भी पढ़ें – गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा, माकपा ने की बढ़े हुए दाम को वापस लेने की मांग

उन्होंने कहा कि राजस्थान में उनकी सरकार है जहां सिलेंडर 500 रुपए में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में गैस सिलिंडर की कीमत 410 रुपए थी, लेकिन अब 1210 रुपए में हो गया है जो सीधे सीधे गरीबों की जेब पर डाका है. कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सिलेंडर के दाम 500 रुपए किए जाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक