ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। डोंगरगढ में सवारी ट्रेनों की देरी से होने वाली परेशानियों को लेकर कांग्रेसियों ने रविवार को उग्र रेल रोको आंदोलन किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान रेल प्रशासन और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ट्रेनों का परिचालन समय पर नहीं करने पर हर महीने आंदोलन की चेतावनी दी. इसे भी पढ़ें : भाजपा के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार, कहा – रमन सरकार के कार्यकाल में 9 बार रासुका के लिए जारी हुई अधिसूचना…

आंदोलन के दौरान विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. धरना-प्रदर्शन के बाद स्टेशन प्रबंधक एके मंडल को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

विधायक भुवनेश्वर बघेल ने कहा कि रेल की समस्याओं को लेकर हमने 15 दिन पहले एक आवेदन दिए थे, जिसके निराकरण की बात रेलवे प्रशासन को कह रहा है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. समस्याओं के बरकरार रहने पर आज आंदोलन किया गया. हमने कालका पारा अंडरब्रिज को प्रारंभ करने, ट्रेनों में होने वाले विलंब में सुधार के साथ बंद लोकल ट्रेनों को शुरू करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : रासुका अधिसूचना का भाजपा ने किया विरोध, सरकार से श्वेत पत्र जारी कर तत्काल ‘काला कानून’ को वापस लेने की मांग की…

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि आम नागरिकों को यात्री ट्रेनों के विलंब एवं निरस्त होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आम जनों की असुविधा को देखते हुए विधायक भुनेश्वर बघेल के नेतृत्व आंदोलन किया गया. इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हम हर महीने ऐसे ही आंदोलन कर रेलवे प्रशासन को जगाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक