रायपुर. राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं.

बैठक में सभी बड़े नेता नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं. उम्मीद है बैठक के बाद कुछ नामों का एलान किया जा सकता है.

इधर कांग्रेस भवन के बाहर दावेदारों की भारी भीड़ जुटी है. जानकारी के मुताबिक दावेदारों की अधिक भीड़ होने के कारण राजीव भवन का मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है. दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ यहाँ पहुंचे हुए हैं. संभावना है कि कांग्रेस आज प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है.प्रत्याशी चयन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जीतने वाले को ही टिकट दिया जाएगा. इसमें तेरा और मेरा नहीं चलेगा.

बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव के लिए 30 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.

नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. पूर्व में यह समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था.

प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-Gl8_F76Gek[/embedyt]