नेहा केसरवानी, रायपुर। ‘मिशन 2023’ पर जुटी कांग्रेस ने अब हर बूथ कमेटी अध्यक्षों के घर में नेम प्लेट लगाने का फैसला लिया है. कांग्रेस के इस कदम पर भाजपा ने तंज कसते हुए इसे अवैध कमाई का दुरुपयोग करार दिया है. इसे भी पढ़ें : CG NEWS : दशगात्र भोज करने के बाद 66 ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग, स्वास्थ्य अमला ने गांव में लगाया कैंप…

इस संबंध में बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया. पार्टी के 24 हजार अध्यक्षों को अपने घर के सामने नेम प्लेट लगाना होगा. अब तक 14 हजार कमेटियों का भौतिक सत्यापन हो चुका है.

नेम प्लेट लगाने के फैसले पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पार्टी के मजबूत आधार स्तंभ है. नाम पट्टिका लगाने पर सहमति बन रही है. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं और बूथ प्रभारियों को आई कार्ड भी जारी किया जाएगा.

कांग्रेस द्वारा पदाधिकारियों घर में नेम प्लेट लगाए जाने पर भाजपा ने तंज कसा है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमने 8 साल पहले नेम प्लेट लगा दिया था. कांग्रेस पिछलग्गू है. दरअसल, सरकार में अवैध कमाई है, इसका जितना दुरुपयोग कर सकते हैं, वे करेंगे.