रायपुर। कांग्रेस सरकार ढाई सालों में असफल रही है. हाईकोर्ट ने सरकार को गोबर कह दिया, इस सरकार की छवि कैसी बन रही है, जनता देख रही है. डेवलपमेंट नाम की चिड़िया होती है, ये लोग भूल गए हैं. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद कही.

राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इसमें डॉक्टर रमन सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत सभी विधायक मौजूद रहे. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि केंद्र की राशि से राज्य की फ्लैगशिप योजना चलाई जा रही है. जल जीवन योजना की सात हजार करोड़ की पहली किस्त केंद्र सरकार ने जारी की, लेकिन भूपेश सरकार यहां ऐसे फोटो छपा रही है, जैसे राज्य की योजना हो.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में गरीबों के छह लाख आवास बनने थे, लेकिन राज्य की लापरवाही से केन्द्र की 800 करोड़ की राशि लौट गई. नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसी योजना की राशि के लिए स्टेट बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा गया है. अरबों रुपए का धान सड़ रहा है, सरकार कैप कवर तक की व्यवस्था नहीं कर पाई. समितियों में काम करने वाले लोग इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं. भ्रष्टाचार नीचे से ऊपर तक फैला हुआ है, जनता सरकार से नाराज है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर पहुँच गया है. सरकार केंद्रीय योजनाओं में भी गड़बड़ी कर रही है. ऐसे मुद्दों को आने वाले दिनों में उठाएंगे. सरकार की विफलता को जनता के बीच लेकर जाने की रणनीति बनी है.