अमृतांशी जोशी, भोपाल। एमपी कांग्रेस साल- 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है। अभी तक हिंदुत्व और भगवा से दूर रहने वाली कांग्रेस अब हिंदुत्व का चोला ओढ़ते हुए नजर आ रही है। चैत्र नवरात्रि पर कांग्रेस, जहां देश के प्रसिद्ध सलकनपुर स्थित ‘मां विजयासन मंदिर’ में पूजा करेगी। वहीं 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता राम कथा वाचन करेगी। वहीं 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। कांग्रेस संगठन ने इसके लिए बकायदा आदेश जारी किया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने पत्र जारी किया है।

Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, MP में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज, भोपाल में 115.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, चेक करें अपने शहर का रेट

खुद पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रसिद्ध सलकनपुर स्थित ‘मां विजयासन मंदिर’ में पूजा करने पहुंचेंगे। पीसीसी चीफ आज सुबह 11.30 बजे सिहोर ज़िले के सलकनपुर पहुंचेंगे। कमलनाथ सिद्ध विजयासन मन्दिर में पूजा कर प्रदेश की जनता की ख़ुशहाली, उन्नति व उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करेंगे।

वहीं कांग्रेस रामनवमी से भगवान राम और भगवान हनुमान की भक्ति में लीन रहेगी। अगले कुछ दिनों में पीसीसी चीफ से लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता राम और हनुमान की भक्ति करते हुए नजर आएंगे। 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता राम कथा का वाचन करेगी। वहीं 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। कमलनाथ छिंदवाड़ा में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा अर्चना करेंगे।

कांग्रेस संगठन ने इसके लिए बकायदा आदेश जारी किया। मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने पत्र जारी किया है। सभी जिलाध्यक्षों, जिला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधानसभा व लोकसभा प्रत्याशियों, जिला प्रभारियों,मोर्चा, संगठन और विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर रामनवमी और हनुमान जयंती के दिन कार्यक्रम कराने का आदेश जारी किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus