मुंगेली. कांग्रेस ने प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया की अगुवाई में मुंगेली में कांग्रेस की जन अधिकार सभा हुई. सभा में कांग्रेस नेताओं ने न सिर्फ सरकार पर बल्कि अजीत जोगी की पार्टी पर भी निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि जिन्हें सरकार बनानी है वो कांग्रेस के साथ रहें और जिन्हें झंडा उठाना है वो गुलाबी गैंग में चले जाएं. जाहिर है गुलाबी गैंग से भूपेश का आशय अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस से रहा होगा.
‘किसान लटक रहे हैं और सरकार मटक रही है’
सभा देर से शुरु हुई लेकिन इसमें भारी भीड़ देखने को मिली. इस मौके पर सरकार पर सबसे ज़्यादा रविंद्र चौबे बरसे. चौबे ने कहा कि प्रदेश में किसान लटक रहे हैं. और सरकार मटक रही है. चौबे का आशय किसानों की खुदकुशी और सरकार के राज्योत्सव से था.
‘मनरेगा की मज़दूरी में जीएसटी’
पूर्व पीसीसी अध्यक्ष चरणदास महंत ने आगामी सरकार कांग्रेस की बनाने की अपील की. प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार मनेरगा की मज़दूरी में जीएसटी ले रही है. सेक्स सीडी पर पुनिया ने मुख्यमंत्री को घेरा. उन्होंने कहा कि बिना की लैब रिपोर्ट के मुख्यमंत्री इसे नकली करार दे रहे हैं.