रायपुर. कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रायपुर (ग्रामीण )पंकज शर्मा के नेतृत्व में आज सैकड़ों की संख्य में कांग्रेसियों ने भूमि अधिकार पट्टे के मांग करते हुए बिरगांव महापौर का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों की मुख्य मांग पट्टे की है जिसके लिए उन्होंने आवेदन फार्म भी आज जमा किया.

बता दें कि यहां के निवासी पट्टे की मांग पहले भी कर चुके हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मिलने से उन्हें बेघर होने का डर लगातार बना हुआ, जिसके मद्दनजर कांग्रेसियों ने महापौर का घेराव किया. घेराव के दौरान पंकज शर्मा ने कहा कि शासन  केवल  दिखावे के लिए जमीन की आबादी पट्टा बांट रही है.

जो लोगों को नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण जनता में आक्रोश बढ़ रहा है जो कि आज साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सन 1999 में में दिग्विजय सिंह के सरकार में  में पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यनारायण शर्मा  के प्रयास से शहरी क्षेत्रों में निवासियों को अधिकार पत्र वितरित हुआ था. पर भाजपा के शासन काल में लोगों के पट्टे निरस्तीकरण का ही कार्य हुआ है. घेराव के दौरान बीरगांव के सभी पार्षद समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.