रायपुर। केन्द्री की घटना को दुखद बताते हुए अभनपुर विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने कहा कि इतनी मार्मिक घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा की जा रही राजनीति से पूरे प्रदेश को तकलीफ हुई है. रमन सिंह ने केन्द्री गाँव जाकर सरकार के ऊपर कुछ भी आधारहीन आरोप लगाये हैं. बेहतर होता कि रमनसिंह ऐसी बात कहने के पहले हकीकत को जान और समझ लेते.

धनेंद्र साहू ने कहा कि यह अच्छा है रमन सिंह गांव गये हैं. पहली बार उन्हे 15 साल सत्ता में रहने के बाद जनता की सुध आ रही है. अब उनकी आत्मा जागृत हुई है. उनके शासन काल में हजारों लोगों ने आत्महत्या की, लेकिन कभी उन्होंने सांत्वना के दो शब्द पीड़ित परिवारों के लिए नहीं कहे. मेरे अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में ही कईयों ने आत्महत्या किया, तब भी रमनसिंह ने न कुछ कहा और न कुछ किया. आज सत्ता से उतरने के बाद रमनसिंह की आत्मा जागृत हुई है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने मात्र से कुछ भी आरोप लगाकर ऐसी स्तरहीन राजनीति करना शोभा नहीं देता है. मुद्दाविहीन भाजपा और रमन सिंह एक पूरे परिवार की मृत्यु की दुखद घटना पर जो राजनीति कर रहे है, वह न तो पूर्व मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुरूप है, और न ही राज्य के प्रमुख विपक्षी दल से ऐसी अपेक्षा की जाती है. उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना की आपदा के बावजूद छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है. छत्तीसगढ़ में व्यापार, उद्योग का ग्रोथ रेट बढ़ा है. राज्य में बेरोजगारी में कमी आई है। जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है। छत्तीसगढ़ में मजदूर, किसान, वनोपज के संग्राहकों की आय बढ़ी है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अभनपुर के विधायक धनेन्द्र साहू घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम केन्द्री पहुंचकर मृतक के भाई एवं उनके पड़ोसी से मिले और उनके आस-पास के लोगों से भी मिलकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि मृतक के घर में खाने-पीने की कोई कमी नहीं थी. घर पर चावल भी रखा हुआ था. मृतक मेहनतकश व्यक्ति था. पति-पत्नी दोनों कमाने जाते थे. उनकी माता को भी पेंशन की राशि एवं चावल मिला है. वह परिवार अभावग्रस्त नहीं था। जिन्दगी जी रहा था. इस घटना से सारे लोग हतप्रभ है। उन पर किसी का कर्जा भी नही था. कहीं कोई अन्य तकलीफ भी नही थी। फिर भी ऐसी घटना होना सभी के लिए दुख की बात है.