Mani Shankar Aiyar On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान सामने आया है। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हम ही छाती पीटकर कहते हैं कि पाकिस्तान जिम्मेदार है। कोई देश नहीं मानता है कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। अय्यर ने कहा कि भारत सरकार इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय में किसी भी देश ने इस दावे पर भरोसा नहीं जताया है।
दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 25 हिंदू पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। घटना के वक्त पर्यटक मैदान में समय बिता रहे थे। हमले के पीछे पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत सरकार ने सर्वदलीय सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडलों को 33 देशों में भेजा था।
कांग्रेस नेता ने कहा, जिन 33 देशों में हम गए, उनमें से किसी ने भी पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले के लिए दोषी नहीं ठहराया. न संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और न ही अमेरिका ने। सिर्फ हम ही कह रहे हैं कि पाकिस्तान इसके पीछे है, लेकिन कोई हमें गंभीरता से नहीं ले रहा।
उन्होंने आगे कहा, हम यह साबित करने में नाकाम रहे हैं कि आखिर पाकिस्तान की कौन-सी एजेंसी ने यह हमला करवाया। हमारे पास ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं है जो लोगों को यह यकीन दिला सके कि इसके पीछे पाकिस्तान है।
क्या कहा मणिशंकर अय्यर ने… पूरा बयान
”किसी ने नहीं कहा, वो जो 33 देश… जहां थरूर और उनके लोग गए। किसी ने नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेदार है। यूएन ने नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेदार है। अमेरिका ने नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेदार है। हम ही इकलौते हैं, जो अपनी छाती पीट-पीटकर कहते हैं कि हाय-हाय… पाकिस्तान जिम्मेदार है। कोई मानने को तैयार नहीं है। हम कोई सुबूत पेश नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लोग मुतमईन हों… कि हम जानते हैं कौन-सी पाकिस्तानी एजेंसी है जिसने ये हरकत की है।
क्या हुआ था पहलगाम में?
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बायसरण वैली में हमला करते हुए 26 आम लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने देश में पहली बार टारगेट किलिंग करते हुए लोगों से उनके धर्म पूछ-पूछकर हत्या की थी। आतंकियों के हमले में 25 हिंदुओं समेत 26 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले को पांच आतंकियों ने अंजाम दिया, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रॉक्सी संगठन TRF (द रेज़िस्टेंस फ्रंट) के सदस्य बताए गए थे।
पहलगाम के जवाब में भारत ने लॉन्च किया था “ऑपरेशन सिंदूर”
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने 15 दिन बाद 7 मई 2025 को “ऑपरेशन सिंदूर” लॉन्च किया था। “ऑपरेशन सिंदूर” के तबत भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर ‘सटीक’ एयर स्ट्राइक की थी। ये ठिकाने बहावलपुर और मुरिदके जैसे इलाकों में स्थित थे, जो लश्कर जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ माने जाते हैं। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किया था। पाकिस्तान के हमले का जवाब देते हुए भारत ने उसके कई एयर डिफेंस सिस्टम और एयर स्ट्रिप को ध्वस्त कर दिया था। भारत ने कार्रवाई के दौरान आतंक फैलाने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह किया था।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक