रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भले ही फलाहारी बाबा के मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई का बयान दे चुके हैं. लेकिन फलाहारी बाबा से आशीर्वाद लेने की तस्वीरें जब से सीएम की आई है, डॉ. रमन सिंह विपक्ष के निशाने पर हैं. क्योंकि फलाहारी बाबा खिलाफ बिलासपुर से लेकर अलवर थाने में मामला दर्ज हो चुका है. इसे लेकर पूर्व मंत्री मो. अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चाउर वाले बाबा के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन आजकल उनकी तस्वीरें फल वाले बाबा के साथ खूब वायरल हो रही है.

 2 रुपये मिलाकर बन गए चाउंर वाले बाबा
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मो. अकबर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम चाउर वाले बाबा यूपीए सरकार की वजह से बने हैं. क्योंकि यूपीए सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून लागू किया था. इस कानून के तहत ही भारत सरकार मिलर्स से 32 रुपये में चावल खरीद के राज्य सरकार को देती है. इसमे राज्य सरकार अपना 2 रुपये मिलाकर गरीबों को 1 रुपये में चावल दे रही है. इस तरह से यूपीए सरकार की कानून के तहत गरीबों को 1 रुपये में चावल मिल रहा है. और इसी के बदौलत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह चाउर वाले बाबा बन गए.