शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Congress leader Sajjan Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)  पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज को ‘नकलची बंदर’ कहा है। वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए मर्यादा में रहने की नसीहत दे डाली। बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा (BJP spokesperson Umesh Sharma)  ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा पर पलटवरा करते हुए कहा कि नाम सज्जन है लेकिन मनोवृत्ति से सज्जन दिखाई नहीं देते है। 

दरअसल सीएम शिवराज तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं। वहां प्रदेश के काम-काज को लेकर पीएम को प्रेजेंटेशन देंगे। सीएम ने पीएम मोदी (PM Modi) को महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के विस्तारीकरण के लिए 300 करोड़ प्रोजेक्ट का मंगलवार को प्रेजेंटेशन दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘नकलची बंदर’ कहा था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) में हमने महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के लिए 300 करोड़ दिए थे। हमारी योजना 300 करोड़ की वो प्रधानमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन दे रहे हैं। हमने पवित्र मन से धर्म का काम किया। हमने दिखावा नहीं किया। कम से कम यह तो बोले कि कमलनाथ ने नींव रखी थी। शिवराज और मोदी बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए काशी विश्वनाथ का सहारा ले रहे हैं। जब राजनीति का क्षेत्र कमजोर होता है तब धर्म का आड़ लिया जाता है।

भाषायी अभद्रता के जगत प्रसिद्ध नेताः भाजपा 

वहीं सज्जन सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा कि नाम सज्जन है लेकिन मनोवृत्ति से सज्जन दिखाई नहीं देते हैं।  सज्जन सिंह वर्मा भाषायी अभद्रता और भाषायी आशीलनता के लिए जगत  प्रसिद्ध नेता हैं। सज्जन सिंह का भाषायी दारिद्र मध्य़प्रदेश के दो-चार अग्रणी नेगाओं में है। दिग्विजय के लिए इससे भी भयानक शब्द उपयोग किया था। शिवराज सिंह को सज्जन सिंह वर्मा के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus