नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के पहले कांग्रेस ने दो नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बालाघाट जिले में दो नेताओं को  बाहर किया गया है। केसर बिसेन और सागर कठौते को पार्टी विरोधी कार्य करने की वजह से 06 साल के निष्कासित कर दिया है। केसर बिसेन बालाघाट की कटंगी विधानसभा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वहीं NSUI जिला अध्यक्ष ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था। जिसकी वजह से उन्हें भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 

बड़ा हादसा: CM की सभा में शामिल होने जा रहे दो लोगों की मौत, बाइक सवार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी नामांकन वापसी के बाद से बागियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक कई दिग्गज नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा चुका है। इसी सिलसिले में कटंगी से चुनाव लड़ रही केसर बिसेन पार्टी से बाहर कर दी गई है।

MP News: दलित महिला के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

 कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के सामने  केसर बिसेन चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने बीजेपी से आए पूर्व सांसद बोध सिंह भगत को कटंगी से टिकट दिया है। साथ ही साथ बालाघाट NSUI के जिलाध्यक्ष सागर कठौते को भी निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के कारण पार्टी से बाहर किया गया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus