शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम को होगी। बैठक में भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के वादों से मुकर गई है।संकल्प पत्र को गीता रामायण के रूप में कहते हैं लेकिन उसे भूल गए हैं। भाजपा लाडली बहनों को अपात्र घोषित करने में लगी हुई है। 450 रुपए में गैस सिलेंडर नहीं दे रहे, धान खरीदी के 3100 और गेहूं के 2700 किसानों को नहीं दे रहे हैं। कहा कि सरकार की नियत और नीति दोनों अलग-अलग है। विधायक दल की बैठक में सभी मुद्दों को उठाने की रणनीति बनाएंगे। मध्य प्रदेश में हजारों करोड़ों की योजनाएं धूल खा रही हैं। खाद्यान्न लोगों को नहीं मिल पा रहा है। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर कहा-कांग्रेस में सभी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। एक सीट से 5- 10 आवेदन आ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। पीसीसी में बैठकों का दौर शुरू हुआ है। सबसे पहले भोपाल लोकसभा समिति की बैठक होगी। दोनों नेता लोकसभा चुनाव और न्याय यात्रा को लेकर संभागीय बैठकें ले रहे हैं। भोपाल, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), बैतूल, राजगढ़ इंदौर, विदिशा लोकसभा समिति की भी बैठक लेंगे। पीसीसी में आज दिनभर बैठकों का दौर जारी रहेगा। शाम 5:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H