नई दिल्ली. पीएचईडी मंत्री के बेटे की मुश्क्लिें कम नहीं हो रही हैं. बेटे रोहित जोशी की तलाश में अब दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा है. हालांकि रोहित घर पर नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा.

पुलिस के मुताबिक जयपुर की रहने वाली युवती ने दिल्ली के सदर बाजार थाने में रोहित के खिलाफ शिकायत की है. जिसमें ये बताया गया है कि फेसबुक के जरिए 2020 में वो राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी से मिली थी. जिसके बाद 8 जनवरी 2021 को रोहित उसे सवाई माधोपुर ले गया था.

होटल ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए

शिकायत के मुताबिक रोहित ने वहां उसे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. शिकायत में बताया गया है कि जयपुर के अलावा उसके साथ कई जगह पर शारीरिक संबंध बनाए गए. और तो और उसकी अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी भी देता था. वहीं इसका विरोध करने पर उसकी पिटाई करता था.

दिल्ली में दर्ज है मामला

युवती ने आरोप लगाया था कि मार्च 2022 में वो रोहित जोशी के साथ सदर बाजार में स्थित एक होटल में आई थी. यहां पर भी रोहित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. 17 अप्रैल 2022 को आखिरी बार उसने जयपुर के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. शिकायत पर दिल्ली के सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. फिलहाल पूरा मामला दिल्ली पुलिस के अंडर है.

इसे भी पढ़ें : बुलडोजर की राजनीति में अब बीजेपी और AAP आरोप-प्रत्यारोप के बाद एक-दूसरे के मकान गिराने पर उतारू